by Sumit Choudhary Rrg at December 30, 2014 at 12:16AM

internet Security के बारे मे एक ओर सनसनी खेज़ खबर मिली है| मित्रो ! कुछ साल पहले भारत और रूस के साझा तौर पर बनाई गयी BrahMos missile, जिस का परीक्षण राजस्थान के पोखरण मे होना था, टेस्टिंग के समय अपने Target नही लगी और मिस हो गयी थी| ये खबर आप को किसी न्यूज़ चैनल पर देखने को नही मिलेगी क्यूकि मीडिया कोई ऐसी खबर मे कोई दिलचस्पी नही होती| मित्रो ! कहने को BrahMos missile भारत और रूस बना रहे थे परंतु ये प्रोजेक्ट पूरी या आंशिक रूप से अमरीका के ऊपर निर्भर था क्यूकि इस मे लगा Advance Seeker जो टार्गेट को पहचाने मे मदद करता था वह Advance Seeker GPS से माध्यम से US satellites से जुड़ा हुआ था| और जैसे ही मिसाइल को फ़ायर किया गया, मिसाइल का Global positioning system (GPS) Blanked Out हो गया और मिसाइल 112 सेकंड तक उड़ती रही और टार्गेट से 7किलोमीटर दूर जा कर गिरी जबकि मिसाइल को 84 सेकंड मे अपने टार्गेट पर जा कर लगना था| इस घटना का जब बाद मे वैज्ञानिको ने अदध्यान किया तो पाया कि अमरीका इस पूरी परीक्षण पर अपनी नज़र रख रहा था और उस ने मिसाइल की टेस्टिंग के टाइम Satellite को बंद कर दिया था| जिस के कारण परीक्षण असफल हो गया था| इस खबर को बाद मे The New Indian Express अखबार मे छापा था| जिस का लिंक http://www.newindianexpress.com/nation/article32300.ece… है ये एक उदाहरण नही है ऐसे तमाम उदाहरण मैं आप को दे सकता हूँ जब हम को विदेशी उपकरण के कारण मुंह की खानी पड़ी है मित्रो ! इसलिए मैं और मेरे जैसे तमाम Right To Recall Activist हथियार के क्षेत्र मे किसी भी देश से तकनीक लेने के पक्ष मे नही है और न ही इस के लिए किसी देश से मदद लेने के पक्ष मे नही है| हम सभी रिकालिस्ट का मानना है कि भारत को इस क्षेत्र मे स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए क्यूकि हम सभी जानते है कि भारत को क्रोयनोजनिक इंजिन भी खुद ही बनाना पड़ा था जिस के कारण आज हमारे देश की ISRO - Indian Space Research Organisation मंगल यान बना कर विश्व मे अपना नाम कर रही है| मित्रो ! मैं आप को एक जानकारी ओर देना चाहता हूँ कि विश्व की सब से बड़ी जमीन के अंदर बनी प्रयोगशाला #सर्न मे भारत के बनाए तमाम उपकरण उपयोग मे लाये जा रहे है और मैं गर्व के साथ कहा सकता हूँ कि सर्न के सभी सॉफ्टवेर को भारत ने बनाया है इसलिए मित्रो ! हम को अपने सांसद को SMS कर के Right To Recall Swadeshi की मांग करनी चाहिए| इस के लिए आप अपने सांसद के फोन नंबर पर SMS भेज जिस मे लिखा होगा कि Hon MP, I order you to print given law drafts in gazette : http://tinyurl.com/SwadeshiBadhao वंदे मातरम - सुमित चौधरी

by Sumit Choudhary Rrg



from Right to Recall Group https://www.facebook.com/photo.php?fbid=896562583695612&set=a.101350539883491.3039.100000256355326&type=1

via Bhavik Barai

Popular posts from this blog

by Rahul Chimanbhai Mehta Rrg at January 14, 2015 at 09:49AM