by Pawan Kumar at December 07, 2014 at 11:26PM
कश्मीर में आतंकी हमले की घटनाओ में तेजी आती जा रही है, हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ ने बयान दिया था कि, ISIS भारतीय उपमहाद्वीप के युवाओं को आकर्षित कर रहा है, जिससे निपटना हमारे लिए चुनौती है । . हम आंतरिक स्तर पर नक्सलवाद और बांग्लादेशी घुसपेठियो से जूझ रहे है, जबकि पूर्वोत्तर में चीन और पश्चिमोतर में पाकिस्तान के बीच फंसे हुए है । ऐसे में जबकी हमारे पास न तो हथियार बनाने की तकनीक है न राजनेतिक इच्छाशक्ति, हम विदेशी हथियारों पर निर्भर रह कर बहुत बड़ा जोखिम उठा रहे है, जो कि हमें फिर से 18 वी सदी में पहुंचा सकता है । . चीन भारत से अलगाव के लिए नक्सलवादियों को हथियार देता है तथा सऊदी अरब बांग्लादेशी घुसपेठियो को फायनेंस करता है । # 2002 में संसद में गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने कबूला था कि असम, बांग्लादेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में 1 करोड़ अवैध बांग्लादेशी घुसपेठिये है । लेकिन बीजेपी ने इन्हें खदेड़ने के लिए कभी क़ानून पास नही किया । वस्तुत: अनुमान है कि इनकी संख्या 2 करोड़ तक पहुँच चुकी है । . # यदि पूर्वोत्तर से ISIS पाकिस्तान के सहयोग से या चीन के सहयोग से आक्रमण करता है, तो चीन नक्सल और घुसपेठियो को हथियार पहुंचा सकता है । जिस से भारत की हथियार विहीन सेना आंतरिक और बाहरी मोर्चो पर घिर जायेगी । . स्थिति तब बदतर हो जायेगी जब सऊदी अरब पकिस्तान/ISIS को चीन के आधुनिक हथियार खरीदने के लिए पैसा देता है या इसी दौरान पाकिस्तान कवर देने के लिए कश्मीर पे हमला कर देता है । . चीन के आधुनिक हथियारों से प्रतिरोध के लिए भारत के पास हथियार नही है, अत: भारत के पास दो विकल्प होंगे । 1. अमेरिका से मदद के बदले भारत अपने सारे प्राकृतिक संसाधन सौंप दे और अमेरिका की अधीनता स्वीकार करे । 2. जिस तरह ईराक में आतंकियों ने घुस कर कत्ले आम मचाया उस परिस्थिति को से गुजरे । . दोनों ही परिस्थितियों में अमेरिका भारत की मदद भीषण तबाही और कत्ले आम के बाद ही करेगा । जिस तरह ईराक के तबाह होने के बाद ही अमेरिका ने अपनी फ़ौज ईराक में उतारी, ताकि पुनर्निमाण का अवसर मिले । . पाकिस्तान की आबादी 16 करोड़ है, लेकिन उनके नागरिको/फ़ौज/आतंकवादी संगठनो के पास 2 करोड़ AK -47 है , जबकि भारत की आबादी 122 करोड़ लेकिन AK-47 की संख्या 18-20 लाख है । . यदि एक बार भारत की सीमाएं टूट जाती है तो एक कबाड़ी देश के पगलाए हथियार बंद जिहादी भारत के शहरो में घुस आयेंगे और जो मंज़र होगा उसकी तुलना ऐसी हालत से की जा सकती है कि जैसे किसी बंद कमरे में कबूतरो को बिल्लियों के हवाले कर दिया जाए । . अधिकतर मंत्री, सांसद, धनिक, नौकरशाह आदि बघियारो की संताने अमेरिका/ब्रिटेन में पली पढ़ी है, तथा उनके पास वहां की नागरिकता है । सभी के पास विदेशी खातो में पैसा है, अत: जब भारत गिरेगा तो ये सभी अगली फ्लाईट से देश छोड़ देंगे और अन्य देशो के ड्राइंग रूम में अपने परिवार के साथ बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ युद्ध का सीधा प्रसारण देंखेंगे । . चूंकि भारतीय नागरिको के पास आरएसएस की लाठियां, विहिप के भोटे त्रिशूल, नेल कटर तथा सब्जी काटने के चाक़ू है, अत: शेष भारत में बड़े पैमाने पर लूटपाट होगी, बलात्कार होंगे और नरसंहार होगा । पर्याप्त तबाही के बाद अमेरिका भारत पर अपनी फ़ौज उतार कर ISIS/पाकिस्तान/चीन से धीमी और लम्बी लड़ाई लडेगा । . समझौता होने पर कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान को, और पूर्वोत्तर चीन को मिल जाएगा, शेष भारत को अमेरिका टेकओवर कर लेगा । . तबाही के बाद के पुनर्निर्माण के लिए अमेरिका की कम्पनियों को अवसर मिलेंगे, चर्च स्कूल और अस्पतालों के माध्यम से सेवा सुश्रुषा करेगा, जिस से बड़े पैमाने पर धर्मान्तरण होंगे । हम अपने प्राकृतिक संसाधन खो देंगे, राष्ट्रीय संपत्तियां गंवा देंगे, लोकतंत्र से हाथ धो बठेंगे अपनी एतिहासिक इमारतो और विरासत को खो देंगे । यह गुलामी ब्रिटिश हुकुमत से कहीं ज्यादा भयावह और तहस नहस कर देने वाली होगी । . चूंकि असम, बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर में मुस्लिम घनत्व अधिक है, 2 करोड़ बांग्लादेशी इस इलाके में घुसे हुए है और नक्सल अपना आधार बढाते जा रहे है, अत: यह क्षेत्र सबसे अधिक संवेदनशील बनता जा रहा है । . कुछ अनधिकृत स्त्रोतों के अनुसार हिन्दूओ का प्रतिशत 84 से गिर कर 78-80 के आस पास रह गया है, तथा ईसाइयत की जन्सख्यां दर में भी वृद्धी हुयी है । . यह सब जानकारियाँ करोडो नागरिको तक न पहुंचे, इसीलिए 2011 के जनगणना के धर्म तथा भाषा के आंकड़े अब तक प्रकाशित नही किये गए है । ^ जब UPA सत्ता में थी तब सोनिया ने इन आंकड़ो को दबा दिया तथा बीजेपी समेत किसी भी राजनेतिक दल ने इन्हें प्रकाशित करने की मांग नही की । ^ बीजेपी के सत्ता में आने के बाद मोदी साहब ने इन आंकड़ो को दबा दिया, और किसी भी पार्टी ने इन्हें प्रकाशित करने की मांग नही की । ^ पूरे देश से एकत्र किये गए आंकड़ो के मूल दस्तावेजो को दिल्ली जनसांख्यिक विभाग में ले जाया गया । ^ आकंड़ो को कम्पूटर में स्केन कर के मूल दस्तावेजो को नष्ट किया जा रहा है, ताकि कम्पूटर में सम्पादन के बाद इन आंकड़ो का सत्यापन नही किया जा सके । . सभी राजनेतिक दल छवी बनाए रखने के लिए, पेड मिडिया पर निर्भर है, और मिडिया मिशनरीज़, MNCs और सऊदी अरेबिया से संचालित है, अत: कोई भी नेता/राजनेतिक दल इन गंभीर समस्याओं के बारे में करोड़ो नागरिको को सूचित करने का जोखिम नही उठाना चाहता है । . इस विकट परिस्थिति से बचने के लिए हमें ऐसे कई क़ानून पास करने होंगे जिस से इस संकट को टाला जा सके । किन्तु बजाय वांछित कानूनों की मांग करने के, मोदी अंधभक्त सुबह शाम पेड टीवी चेनल्स के सामने बैठ कर मोदी भक्ति की भांग पीने में व्यस्त है, आरएसएस, विहिप आदि किसी अज्ञात तरीके से भारत को विश्व गुरु बनाने में लगे हुए है, मोदी वादी कुछ दिन/महीने/साल रुकने और 'देखने' की सलाहे दे रहे है, और केजरीवाल देश को यह समझाने में लगे है कि, देश की हर समस्या का इलाज लोकपाल में निहित है । . समाधान : प्रजा अधीन राजा समूह द्वारा प्रतावित कानूनी उपचार - 1. बांग्लादेशी घुसपेठियो को खदेड़ने के लिए RTR पुलिस प्रमुख, जूरी सिस्टम, नार्को टेस्ट, नेशनल आई डी सिस्टम क़ानून पास किये जाए । . 2. two childe policy क़ानून . 3. हथियार बंद नागरिक समाज अधिनियम . 4. हथियारों के निर्माण के लिए वेल्थ टेक्स, ज्यूरी सिस्टम और गणित विज्ञान के लिए सात्य प्रणाली । . 5. मिडिया को स्वतंत्र करने के लिए प्रजा अधीन दूरदर्शन चेयरमेन . 6. प्रजा अधीन रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमन्त्री । . 7. प्रजा अधीन राज व्यवस्था के लिए, टी सी पी । . 8. नक्सल समस्या, गरीबी, भुखमरी और अपने खनिजो की रक्षा के लिए DDMRCM कानून । . . इन सभी कानूनों के ड्राफ्ट्स यहाँ से मुफ्त डाउनलोड करे, तथा इन कानूनों के यूआरएल अपने क्षेत्र के सांसद को SMS द्वारा भेज कर आदेश करे कि, अमुक कानूनों को गेजेट में छापा जाए । rahulmehta .com/301.h.htm . अपने सांसद को यह SMS भेजे : . Hon mp, I order you to print given law drafts in gazette : tinyurl. com/SwadeshiBadhao tinyurl. com/TeenLineKanoon tinyurl. com/RtrDdAdhyaksh tinyurl. com/Narcojury tinyurl. com/rtrshiksha tinyurl. com/atamsurksha tinyurl. com/sampattikar tinyurl. com/Rtrpradhanmantri tinyurl. com/Rtrmantri tinyurl. com/RtrPolice। tinyurl .com/naagrikamdani _______________ प्रजा अधीन राजा @ pk
by Pawan Kumar
from Right to Recall Group http://ift.tt/1IlhZHj
via Bhavik Barai
by Pawan Kumar
from Right to Recall Group http://ift.tt/1IlhZHj
via Bhavik Barai