by Rahul Chimanbhai Mehta Rrg at December 08, 2014 at 08:59AM

सुषमा स्वराज ने गीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ बनाने की बात क्यों की? : ताकि इन बातों पर पर्दा डाला जा सके- (1) शिक्षा में भारी पैमाने पर लाया जा रहा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) (2) नमो ने जनगणना- 2011 के धर्म सम्बन्धी आंकड़े छिपाए (3) अपने चुनाव- घोषणापत्र में किये गये जनसँख्या नियंत्रण के वादे को नमो ने भुला दिया , और ऐसे ही कई अन्य M- टर्न !!! . साजिश यह है कि---- . (a) वह (सुषमा स्वराज) ऐसे बयान देंगी. . (b) बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मालिक ऐसे बयानों के खिलाफ हंगामा करने के लिए सरदेसाई आदि को खड़ा करेंगे. . (c) हिंदूवादी और राष्ट्रवादी बस इस बहस का तमाशा देखते रह जायेगे. . (d) और वे जनसँख्या नियंत्रण, जनगणना- 2011 के धर्म सम्बन्धी आंकडो का छिपाया जाना, आदि अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों को भूल जायेंगे. . हमारे दुश्मन सचमुच बहुत होशियार हैं, और हम असामान्य रूप से मूक- दर्शक !!!

by Rahul Chimanbhai Mehta Rrg



from Right to Recall Group http://ift.tt/1qgDlzK

via Bhavik Barai

Popular posts from this blog

by Rahul Chimanbhai Mehta Rrg at January 14, 2015 at 09:49AM