posted by सूर्य प्रकाश वर्मा

दोस्तो 80 सवालों के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा जवाब माँगा गया था, ये मैसेज़ पूरे देश में सोशल मीडिया पर शेयर और फॉरवर्ड हुआ, आज इसमें 80 सवाल और जोड़ दिए गए है, कृपया ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करे-- """"झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता"""" (1) विदेशों में जमा 500 लाख करोड़ रूपए काला धन लाने के लिए मोदी को किसने रोका ? (2) 15 लाख रूपए हर हिन्दुस्तानी खाते में जमा करने के लिए किसने मोदी को रोका ? (3) कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए मोदी को कौन रोक रहा है ? (4) पाकिस्तानियों के एक के बदले दस सिर लाने के लिए मोदी को कौन रोक रहा है ? (5) गौ हत्या पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए मोदी को कौन रोक रहा है ? (6) कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए मोदी को किसने रोका ? (7) मांस के व्यापार पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए मोदी को किसने रोका ? (8) तम्बाकू उत्पाद और शराब पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए मोदी को किसने रोका ? (9) जशोदा बेन को पी एम् हाउस में रहने के लिए किसने रोका ? (10) तथाकथित सोनिया गांधी का स्विस बैंक से खरबों रूपया लाने के लिए मोदी को किसने रोका है ? (11) राम मंदिर बनाने के लिए मोदी को किसने रोका ? (12) 100 नई स्मार्ट सिटी का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ ? (13) लोकपाल की नियुक्ति अभी तक क्यों नहीं हुई ? (14) बुलेट ट्रेन पर कोई काम शुरू नहीं किया ? (15) देश की रक्षा की बड़ी बड़ी बातें करते थे, मोदी ने रक्षा बजट में 6000 करोड़ रूपए की कटौती की ? (16) देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, स्वास्थ्य बजट में 7000 करोड़ रूपए की कटौती की ? (17) 09 महीने से महंगी विदेश यात्राओं पर अरबों रुपया बर्बाद किया जा रहा है ? (18) ओबामा की चमचागिरी में 500 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए ? (19) 09 लाख 27 हज़ार का सूट पहनने के लिए पैसा है, वैसे कांग्रेस ने खजाना खाली कर दिया ? (20) भूटान नेपाल को हज़ारों करोड़ रूपए देने के लिए पैसा है वैसे कांग्रेस ने खजाना खाली कर दिया ? (21) चीन 30 किलोमीटर अंदर आ गया, पाकिस्तान ने 120 हमारे सैन्य अधिकारी मार दिए, कहाँ गयी वो गीदड़ भभकी कि लाहोर तक कब्जा करेंगे, और एक के बदले दस सिर लाएंगे ? (22) इनका समर्थक मुम्बई 26/11 ताज हमले का दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अफज़ल से मिलकर आता है उस पर कोई कार्यवाही नहीं ? (23) बलात्कार का आरोपी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री है ? (24) भ्रष्टाचारी पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है ? (25) 12 वी फेल मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री है ? (26) एक भी चुनाव नहीं जीते मोदी सरकार में वित्त मंत्री है ? (27) थूक कर चाटा ! पहले आपने ऍफ़ डी आई का विरोध किया जंतर मंतर पर धरना दिया अब मोदी ने आते ही ऍफ़ डी आई 99% तक की।स्वदेशी की बात करते थे अब हर काम के लिए विदेशियों के पैर पकड़ रहे हो ? (28) 09 महीने में गंगा की सफाई 01% भी नहीं हुई ? (29) 26 जनवरी ओबामा को बुलाकर 60 साल के सशक्त और समृद्ध विकाश की जानकारी दी, उसके बाद देशवासियों को बहकाते है कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया ? (30) ओबैसी जिसने भड़काऊ भाषण दिया था उस पर कोइ कार्यवाही नहीं की बल्कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उसकी पार्टी का समर्थन लिया ? (31) कश्मीर में मोदी जिसे बाप बेटी की सरकार और बाप बेटे की सरकार कहकर कोसते थे और जिनके ऊपर बीजेपी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मरवाने का आरोप था आप उन्ही लोगों के सामने बीजेपी गठबंधन की सरकार बनवाने के लिए गिड़गिड़ा रहे हो ? (32) जिसने बीजेपी को भ्रष्ट पार्टी कहा और मोदी को गोधरा काण्ड के लिए न्यायालय से बरी होने पर सवाल उठाये उसे दिल्ली का सी एम् उम्मीदवार बनाया ? (33) एक तरफ कहते हो कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा पूर्ण की गयी परियोजनाओं ( जम्मू कटरा रेलवे लाइन, मंगल यान, अग्नि 5, पी एस ऐल वी प्रक्षेपात्र, सबसे बड़ा समुद्र पोत इत्यादि) का फीता काटने पहुँच जाते हो ? (34) गुजरात में एक लड़की के पीछे आपने जासूस लगाये थे अब तक नहीं बताया वो जासूसी क्यूं करायी गयी थी ? (35) न्यायालय ने जिसको तड़ीपार घोषित किया उसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया ? (36) साधारण खाता खोलने की योजना को आपने जन धन योजना नाम दे दिया, जो की फ्लॉप हो गयी लाखों लोग खाता खोलने के बाद उसका संचालन नहीं कर रहे ? (37) योजना आयोग का नाम आपने नीति आयोग कर दिया काम वही रहेगा जो पहले होता था। (38) कैग रिपोर्ट को अब आप सही नहीं मानते। (39) सी बी आई अब भी सरकार का तोता है ? (40) देश में युवा रोजगार के लिए तरस रहे है। (41)देश में किसानो को यूरिया नहीं मिल रहा है। (42)देश में किसानो को उनकी फसल के लिए उचित दाम नहीं मिल रहे है।किसान आत्महत्या कर रहे है। (43) भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन कर दिया, अब किसानो से उनकी जमीन जबरदस्ती ली जा सकती है, किसानो की सहमति की जरुरत नहीं। (44) 09 महीने हो गए है विकास अब तक पैदा नहीं हुआ। (45)गरीबों और मध्यमवर्गीय जनता को दी जा रही सब्सिडी में कटौती।सब्सिडी की राशि बैंक में जमा करने से घरेलु गैस सिलेंडर 22 रूपए महंगा किया। (46) गुजरात में मेट्रो रेल सेवा देने के लिए किसने मोदी को रोका ? (47)एम् पी, छत्तीसगढ़,राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, आँध्रप्रदेश, तेलंगाना....सब जगह वायदा किया देश का नंबर वन राज्य बनाने का। फेंकने की भी हद होती है। (48) सैनिको से कहते हो में बचपन से ही सैनिक बनना चाहता था, शिक्षको से कहते हो में शिक्षक बनना चाहता था, वैज्ञानिकों से कहते हो वैज्ञानिक, डॉक्टरों से कहते हो डॉक्टर.....बनना चाहता था। कभी तो सच बोला करो। (49) माँ बेटे की सरकार कहकर कांग्रेस को कोसते थे की ये काला धन वापस नहीं लाना चाहते है, मेरी सरकार आई तो में काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करूँगा।सब खोखले वादे थे। (50) कसाब से ज्यादा पैसा आप सिम्मी आतंवादियों पर खर्च कर रहे हो, जेल में उन्हें चिकन बिरयानी खिला रहे हो ? (51) डीज़ल के दाम 20 रूपए और पेट्रोल के दाम 25 रूपए करने के लिए किसने रोका ? (52) अमीरों के लिए हवाईजहाज़ का पेट्रोल, गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों के साधारण पेट्रोल से कम कीमत पर क्यों ? (53) चौकीदार, प्रधान सेवक, मुझे तो गंगा मैया ने बुलाया है, मैं तो नसीब वाला हूँ, में तो चायवाला हूँ, मैं गरीब हूँ...आखिर कब तक वोटों के लिए जनता को इमोशनल ब्लैक मेलिंग करोगे ? (54) पी एम् हो या प्रचार मंत्री, कार्यालय में बैठकर काम भी करोगे या चुनाव प्रचार और भाषणबाज़ी ही करते रहोगे ? (55) आपके मंत्री चुनाव प्रचार ही करते रहते है काम कब करेंगे ? (56) यू टर्न- यू पी ए सरकार में लागू की गयी आधार कार्ड योजना का विरोध किया अब उसी आधार कार्ड का गुड़गान कर रही है। (57) भोपाल गैस त्रासदी कंपनी यूनियन कारबाइड से करोड़ों रूपए चन्दा लेने में रत्ती भर भी संकोच नहीं किया। (58) मोदी कितना झूठ बोलते है, जहाँ भी भाषण देते है एक लाइन जरूर दोहराते है, इस शहर से मेरा पुराना रिश्ता है इस राज्य से मेरा पुराना रिश्ता है। (59) जब बराक ओबामा कहते है कि धार्मिक आधार पर बंटा भारत तरक्की नहीं कर सकता तो ये सिर झुकाकर मान लेते है, यही बात कांग्रेस कहती है तो इनको समझ में नहीं आती। (60) टैक्स लिमिट 02 लाख से बढ़ाकर मिनिमम 05 लाख करने का वादा क्यूँ भूल गए ? (61) व्यवसाय शुरू करने के लिए आपने कहा था एकल खिड़की सिस्टम लागू करेंगे, आज भी 65 जगह से क्यूं अनुमति लेना पड़ रही है ? (62) बेरोज़गारों को हिंदुत्व से ज्यादा जरुरत नौकरी और रोटी की जरुरत है। (63) आपने कहा न खाऊंगा न खाने दूंगा, फिर क्यूँ मध्य प्रदेश व्यापम घोटाला, पी एम् टी घोटाला इत्यादि घोटालों की सी बी आई जांच नहीं कराते हो ? (64) क्यों बीजेपी के ही कार्यकर्ता विधायक सांसद मंत्री लखपति से करोड़पति और करोड़पति से अरबपति होते जा रहे है ? (65) क्यूं ईमानदार नोकरशाहों का ट्रान्सफर दिल्ली से अंडमान निकोबार तक किया जा रहा है ? (66) आपका करीबी उद्योगपति अडानी 2013 में देश के अमीर लोगों की सूची में बाइसवें स्थान पर था, आज वह तीसरे स्थान पर कैसे आ गया ? (67) अडानी को 1.5% पर बैंक लोन और आम जनता को 14% पर, क्यूं?? (68) आपकी हमेशा से मांग थी दिल्ली को स्वतन्त्र राज्य का दर्जा दिया जाए, अब किसने रोका है आपको दिल्ली को स्वतंत्र राज्य घोषित करने के लिए ? (69) गुजरात में आपने वादा किया था गरीबों के लिए 50 लाख पक्के घर बनवायेंगे, अब तक नहीं बने, अब वही झूठा वादा दिल्ली वालों से कि 2022 तक सभी अवैध झुग्गियों पर पक्के घर बनवा देंगे। (70) आपके पी एम् बनने के बाद दिल्ली में अपराधों क़ी संख्या में 30% की बढ़ोत्तरी। (71) महिलाओं पर तालिबानी क़ानून क्यूं, हरियाणा के सी एम् कहते है लड़कियों को जीन्स नहीं पहनना चाहिए, मोबाइल नहीं रखना चाहिए, आपके सांसद कहते है महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने चाहिए। (72) रेल किराया आपने 30% बड़ा दिया है, जिससे चारों तरफ मंहगाई बढ़ रही है। (73) बीजेपी की सरकार चाहे वह केंद्र में, राज्य में या जिले में बनती हो, जनता के टैक्स का करोड़ो रूपया शपथ ग्रहण समारोह पर खर्च किया जाता है। (74) बाबा रामदेव को जेड सुरक्षा किस आधार पर दी गयी ? (75) आतंकवादियों को फांसी की मांग रटने वालो आपने 09 महीने में कितने आतंकवादियों को फांसी पर लटकाया ? (76) 01 डॉलर 01 रूपए के बराबर कब होगा ? (77) नेपाल यात्रा पर आपने बताया की आपने एक नेपाली को अपना बेटा बना रखा है, कहाँ है अब वो बेटा, क्या यह केवल पब्लिसिटी के लिए था ? (78) "मेक इन इंडिया" की बात करते हो और 09 लाख 27 हज़ार का सूट इंग्लैंड में बनवाते हो ? (79) वित्त मंत्री कह रहे है आप पार्टी द्वारा हवाला के माध्यम से काले धन को सफ़ेद किया जा रहा है,आपके पास सबूत भी है, तो फिर केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यूँ नहीं हो रही है ? (80) कोई भी एक ठोस काम जो मोदी जनता को बता सके उन्होंने पिछले 09 महीने में किया हो, सिवाय दिन में चार बार मंहगी ड्रेस बदलने के, और लच्छेदार झूठे वादों के भाषण देने के।

by सूर्य प्रकाश वर्मा



from Right to Recall Group http://ift.tt/1zymN5k

Popular posts from this blog

by Rahul Chimanbhai Mehta Rrg at January 14, 2015 at 09:49AM