by Rahul Arya at November 30, 2014 at 10:43PM

मित्रो, 9 से लेकर 10 बजे तक संस्कार चैनल में राजीव भाई पर कार्यक्रम प्रसारित किया गया. मैंने पूरा कार्यक्रम देखा. शायद आपने भी देखा होगा. क्या आपने एक बात notice किया? राजीव भाई के व्याख्यानो से चुन चुन कर ऐसे वाक्य सुनाये गए जिसमे राजीव भाई ने बाबा रामदेव की प्रशंसा करते हुए कहा कि - "परम पूजनीय स्वामी रामदेव जी हमारे सेनापति है" , "हम सबको स्वामी रामदेवजी के हर आदेश का पालन करना है" , "व्यवस्ता परिवर्तन के लिए सत्ता परिवर्तन पहला चरण है" etc. सिर्फ और सिर्फ वाक्यों को बार बार सुनाया गया. राजीव भाई के "भारत का स्वर्णिम अतीत" व्याख्यान का एक भाग भी सुनाया गया. और उसके बाद फिर उन्ही विडियो को दोहराया गया ऐसी कोई विडियो या व्याख्यान नहीं दिखाया गया जिसमे राजीव भाई ने विदेशी कम्पनियों की पोल खोली, या fdi का विरोध किया या fdi से देश को होनेवाले नुक्सान को समझाया. (सत्ता परिवर्तन का भाग इसीलिए सुनाया गया ताकि लोगों को लगे की अगर राजीव भाई जीवित होते तो वे भी मोदी का समर्थन करते) इससे यह पता चलता है की भारत स्वाभिमान एक टाइमपास संस्था बन चुका है. देश को सही रास्ते पर ले जाना तो दूर, यह तो देश को गलत दिशा पर भटकाना चाहते है. अगर आप स्वदेशी, गौ रक्षा, राईट तो रिकॉल, आदि मुद्दों पर काम करना चाहते हैं तो भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं के साथ अपना समय व्यर्थ मत कीजिये. धन्यवाद.. वन्दे मातरम्

by Rahul Arya



from Right to Recall Group https://www.facebook.com/56633688102/posts/10152909449063103

via Bhavik Barai

Popular posts from this blog

by आर्य राघवेन्द्र at December 25, 2014 at 06:16PM

posted by Tapan Vishwakarma