by Sumit Choudhary Rrg at January 14, 2015 at 10:25PM

राइट टु रिकल मित्रो ! इस पिछले सप्ताह मैं दिल्ली मे था जिस मे मैंने कुछ International Conference मे गया| 1 - HRDI Vth International Conference scheduled for 10-11 January, 2015 (Saturday and Sunday) at the Indian Law Institute, NewDelhi. http://ift.tt/1AfnYX4 इस इवैंट मे मैंने वहाँ आए 7 हिन्दू ह्यूमन राइट के लिए काम करने वाले लोगो को RTR बंगालदेश, पाकिस्तान के हिन्दू से संबन्धित Draft दिया और साथ मे मंदिर से संबन्धित Draft का प्रतिलिपि भी उन को दी| साथ मे राहुल भाई जी की website का डीटेल भी दिया | 7 लोगो मे से 4 इंडियन और 3 NRI थे| 2 - 7 जनवरी को मैंने Indian International Center मे आदिवासी लोगो के विषय और नेपाल के संविधान निर्माण विषय पर होने वाली एक Conference मे भाग लिया| जिस मे मैंने वहाँ 12 लोगो को TCP, और पाकिस्तान-बंगालदेश के हिन्दू से संबन्धित ड्राफ्ट दिया| जिस मे 6 लोग वकील थे, 3 भारतीय मंत्रालयों मे काम करने वाले अधिकारी थे और 3 छात्र थे| 3 9 जनवरी को मैं और मेरे 2 साथी संघ की सिख शाखा से वरिष्ठ पधाधिकारी लोगो से मिले और उन लोगो को पाकिस्तानी हिन्दू- बंगालदेशी हिन्दू ड्राफ्ट और मंदिर से संबन्धित ड्राफ्ट दिया और राहुल भाई जी की Website की जानकारी मेल के माध्यम से दी और सब से अच्छी बात यहाँ ये रही कि उन लोगो ने इस को बहुत ही सकारात्मक तरीके से और उस पर चर्चा करने के लिए जल्द ही फिर से मिलने के लिए बोला है - Meeting Link - http://ift.tt/1u4rOpn 4 - 13 जनवरी को 5 मिनट के लिए हिन्दू ह्यूमन राइट को ले कर अमित शाह जी से अपने मित्रो के साथ मिलना हुआ जिस मे हम ने उन को हिन्दू सहशक्तिकरण से संबन्धित हथियार रखने का , मंदिर का और पाकिस्तान और बंगालदेश के हिन्दू से संबन्धित Draft की प्रतिलिपि दी| आप मे से क्या किसी के पास कोई PPT है RTR को 5 min मे समझने के लिए ?? या कोई इस मे मेरी कोई मदद कर सकता है क्यूकि फिर से संघ वालों ने समय दिया है इस पर चर्चा के लिए - धन्यवाद

by Sumit Choudhary Rrg



from Right to Recall Group http://ift.tt/1AfnYX4

via Bhavik Barai

Popular posts from this blog

by Rahul Chimanbhai Mehta Rrg at January 14, 2015 at 09:49AM