by Pawan Kumar at January 16, 2015 at 10:12AM

निस्वार्थ भाव से देश सेवा का चकमा देकर लोकप्रियता हासिल होने पर सत्ता के किले में सेंध लगाने की प्रवृति बढती जा रही है, जिसमे ताज़ा उदाहरण अन्ना एंड कंपनी का है । इस प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए हम इस कानूनी ड्राफ्ट का प्रस्ताव कर रहे है, जिस से ऐसे छल प्रपंचो में कमी आएगी । . . ड्राफ्ट का प्रारम्भ : स्वेच्छया चुनावी प्रतिभागिता निलंबन ____________________ जिलाधीश के लिए निर्देश : 1. यदि कोई नागरिक मतदाता इस क़ानून में संशोधन चाहता है, तो वह वांछित संशोधन के लिए एक शपथपत्र जिलाधीश कार्यालय में दे सकेगा । इस शपथपत्र को जिलाधीश या उसका सहायक प्रति पृष्ठ 20 रू की दर से शुल्क लेकर प्रधानमंत्री की वेबसाईट पर डाल देगा । . 2. पटवारी/तलाटी के लिए निर्देश : यदि कोई नागरिक मतदाता ऐसे शपथपत्र पर या उसमें वर्णित किसी धारा में बदलाव के लिए हां/ना दर्ज कराता है, तो पटवारी ऐसी राय को 3 रू लेकर दर्ज करेगा तथा इसे प्रधानमंत्री की वेबसाईट पर डाल देगा । . 3. हाँ या ना की संख्या के आधार पर प्रधानमंत्री फैसला लेने के लिए बाध्य नही होंगे । . चुनाव आयुक्त के लिए निर्देश : 1. चुनाव आयोग किसी भी मतदाता द्वारा राजनेतिक गतिविधियों में भाग लेने का निर्बन्धन करने हेतु स्वेच्छया की जाने वाली शपथ/घोषणा के लिए एक प्रपत्र/फॉर्म C-4 प्रकाशित करेगा, जिसका प्रारूप निम्नानुसार हो सकेगा : प्रपत्र C-4 शपथ पत्र : मैं ____(नाम)____जो कि ____(विधान सभा क्षेत्र)____ तथा ____( लोकसभा क्षेत्र)____का मतदाता हूँ, यह शपथ पूर्वक घोषणा करता हूँ कि : 1. यह कि मैं ____ (वर्षो की संख्या)____वर्ष तक चुनाव आयोग द्वारा आयोजित किसी भी प्रकार के चुनाव में खुद की उम्मीदवारी प्रस्तुत नहीं करूँगा । यदि ऐसे किसी भी चुनाव में मेरे द्वारा उम्मीदवारी प्रस्तुत की जाती है, तो चुनाव आयोग को यह अधिकार होगा कि वह मुझे ऐसी उम्मीदवारी के लिए अयोग्य घोषित करे या मेरे नामांकन को खारिज कर दे । 2. यह कि मैं ____( राजनेतिक दलों के नाम )____ राजनेतिक दलों में ____( वर्षो की संख्या )____वर्ष तक किसी भी प्रकार का कोई पद ग्रहण नहीं करूँगा, न ही उपरोक्त वर्णित किसी भी राजनेतिक दल की सदस्यता ग्रहण करूँगा। 3. यह कि मैं चुनाव आयोग में पंजीकृत किसी भी राजनेतिक दल की ____( वर्षो की संख्या )____ वर्ष तक न तो सदस्यता ग्रहण करूंगा न ही कोई पद स्वीकार करूँगा । 4. यह कि मैं ____( वर्षो की संख्या )____ वर्ष तक किसी भी राजनेतिक पार्टी का गठन नहीं करूँगा , न ही ऐसे किसी राजनेतिक दल की सदस्यता ग्रहण करूँगा जो कि नयी पार्टी के रूप में चुनाव आयोग में पंजीयन के लिए आवेदन करे । 5. यह कि चुनाव आयोग द्वारा संचालित किसी भी प्रकार के चुनाव के दौरान ____(वर्षो की संख्या )____ वर्ष तक न तो किसी राजनेतिक दल के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अपील जारी करूँगा, न ही किसी राजनेतिक दल के लिए प्रचार करूँगा । घोषणा : मैं ____( नाम )____ यह घोषणा करता हूँ कि, उक्त शपथ पत्र मैंने स्वविवेक से, बिना किसी दबाव के, अच्छे से सोच समझकर दाखिल किया है, जिसके सम्बन्ध में, मैं स्वयं जिम्मेदार हूँ । नाम : मतदाता क्षेत्र : भाग संख्या : मतदाता संख्या : शपथकर्ता के हस्ताक्षर तथा अंगूठे की छाप । गवाह : 1 गवाह : 2 सलग्न दस्तावेज : 1. मतदाता पहचान पत्र 2. आवक्ष छाया चित्र 3. अन्य आवश्यक दस्तावेज . जिलाधीश के लिए निर्देश : यदि कोई नागरिक मतदाता, दो गवाहों के साथ उपस्थित होकर फॉर्म C-4 प्रस्तुत करता है, तो जिलाधीश 50 रू शुल्क लेकर उसे दर्ज करेगा तथा इस शपथ पत्र को चुनाव आयोग की वेबसाईट पर डाल देगा । . सभी के लिए निर्देश : 1. फॉर्म C-4 दर्ज किये जाने के बाद घोष्णाकर्ता इस फॉर्म को रद्द या निलम्बित नहीं कर सकेगा, न ही किसी प्रकार का संशोधन कर सकेगा । 2. यदि कोई शपथकर्ता फॉर्म C-4 में वर्णित घोषणा का उलंघन करता है, तो कोई भी नागरिक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ ज्यूरी मंडल के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकेगा । 3. चुनाव आयोग तथा घोषणाकर्ता के मध्य विवाद की सुनवाई नागरिको की ज्यूरी द्वारा की जायेगी । . चुनाव आयुक्त के लिए निर्देश : शपथकर्ता द्वारा की गयी घोषणा का उलंघन पाए जाने पर चुनाव आयुक्त : 1. ऐसे उम्मीदवार के नामांकन को खारिज कर सकेगा । 2. ऐसे दल का पंजीयन रद्द कर सकेगा । 3. ऐसे राजनेतिक दल के पंजीयन को अस्वीकार कर सकेगा 4. चुनावी आचार संहिता के अधीन अन्य प्रावधानों के अनुसार युक्तियुक्त दंडात्मक कार्यवाही कर सकेगा । . ज्यूरी मंडल के लिए निर्देश : विवाद की सुनवाई के लिए मतदाता सूची में से ज्युरर्स का चयन अक्रमत/रेंडमली विधि से किया जाएगा, तथा दोषी पाए जाने पर ज्यूरी आरोपी पर उसकी संपत्ति के अनुपात में जुर्माना लगा सकेगी । ड्राफ्ट की समाप्ति ______________ प्रजा अधीन राजा @ pk

by Pawan Kumar



from Right to Recall Group http://ift.tt/153vWLa

via Bhavik Barai

Popular posts from this blog

by Rahul Chimanbhai Mehta Rrg at January 14, 2015 at 09:49AM