अपने सारे मित्रो से आग्रह है की मेरे इस सुझाव को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये,, सभी मित्रो से अनुरोध करता हु की शेयर बाजार की हालिया तेजी से प्रभावित होकर कोई जन पहचान वाला इसमें पैसा इन्वेस्ट करना चाहता है तो उसे रोकिये,, क्योकि ,,,हाल की तेजी सिर्फ विदेशी संस्थागत (अमेरिकी) संस्थाओ को आभारी है,,जो एक सिंडिकेट बनाकर किसी भी देश की बाजार को ऊपर लाते है,,,तब तक ऊपर लाते रहते है जब तक उस देश क मूल निवासी उस में पैसा लगाना शुरू नहीं कर देते,,जैसे जैसे उस देश का मुल निवासी इसके चक्कर में फसता जाता है,,वैसे वैसे उसे ज्यादा से ज्यादा ललचाकर ज्यादा इन्वेस्टमेंट करवाया जाता है,,फिर अचानक सरे FII अचानक अपना सारा पैसा निकल लेते है और बाजार को धरातल पर पटक देते है,,गरीब और मध्यम वर्ग की मेहनत की सारी बचत मिटटी में मिल जाती है,,, अमेरिकन FII का ये खेल सारी दुनिया में चलता रहता है,,इस समय ये खेल रूस में चल रहा है,,२००८ में सारी दुनिया में खेला गया था,,२००८ में २१००० से सेंसेक्स लुढककर ८००० पे आ गया था,,,जो अब ३०००० के नजदीक पंहुचा दिया गया है,, यानि २००८ के २१००० पे डाला हुआ पैसा अभी भी दुगना नहीं ...