by Shivendra Narayan at October 29, 2014 at 10:16AM
मै कभी कभी सोचता हूँ मुझे बाल मजदूरी का समर्थन करना चाहिए ! अगर आप मेरे इस विचार के विरोध में है तो कृपया निम्न सवालो का जबाब दे १) कलाकार का बेटा फिल्मों में जो छोटे मोटे रोल करता है क्या वो मजदूरी नहीं है ? अगर नही तो फिर जो सब्जी की दुकान पर अपने बाप का हाथ बटा रहा है वो कैसे गलत ? २) अगर सोफ्टवेयर इंजीनीयर अपने बच्चे को बचपन से कंप्युटर पर हाथ चलाना सिखाये तो गलत नही है , लेकिन किसान अपने बच्चे को हल चलाना और खेती की गूढ बाते सिखाये जो उसने अपने बाप से सीखी है तो गलत है क्या ? ३) बडे बडे ड्रीगी धारी लोग आज बेरोजगार बैठे है, मार्केट में नौकरी नही है । १० हजार रूपये में गुलामी करते है, इंजीनीयर होके टीचरशिप करते है, BSc, MSc वालों को तो बात ही छोडों , ऐसे आप बच्चों से ये कैसे बोलते हो की बच्चो को बाल मजदूरी ना करवायों इसको पढाओ । ४) विदेशो में कच्ची उमर से बच्चे कमाने लग जाते है जिससे उनको पैसे के बारे में समझ आ जाती है और उद्यमशीलता बढती है । और दूसरी तरफ हमारी आज की पीढी है जो पहली कमाई कमाने में जीवन से ३० साल लगा देती है। जब तक कमाते नही है बाप माँ के काफी पैसे उजाड देती है और जब कमाने लगती है तो इतने खर्चे पाल लेते है की क्या बतायें । पडा लिखा मूरख जो ५० हजार महीना से ज्यादा कमा रहा है वो भी क्रेडिट कार्ड की उधारी में जी रहा है । बाल मजदूरी होनी चाहिये लेकिन शोषण नहीं । अगर नही करवानी तो उनके खाने पीने रहने की व्यवस्था करवा दो । बच्चों को पारम्परिक पुश्तैनी काम न सिखाना कुल का ह्रास ही है और ये परम्परा को नष्ट कर देता है| अगर उपरोक्त्त के उत्तर आपके पास है तो पहले उत्तर लिखे फिर अपना विरोध दर्ज कराये
by Shivendra Narayan
from Right to Recall Group http://ift.tt/1xDvfQp
via Bhavik Barai
by Shivendra Narayan
from Right to Recall Group http://ift.tt/1xDvfQp
via Bhavik Barai