by Pawan Kumar at October 29, 2014 at 02:21AM
काले धन के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बेबाकी से अपनी बातें रखी । साक्षात्कार के मुख्य अंश : ______________________ रिपोर्टर - अपना कीमती वक्त देने के लिए आपका धन्यवाद । जेटली - मैं आपको शुक्रिया कहना चाहूँगा । ऐसे में जबकि मिडिया तथा सोशल मिडिया में काले धन के विषय में तरह तरह की अफवाहे फ़ैल रही है, आपने सरकार का अधिकृत पक्ष रखने का मुझे अवसर दिया । . रिपोर्टर - एक अनुमान के मुताबिक़ भारत की अर्थव्यवस्था का 50 फीसदी संचालन काले धन से होता है, आप इस आकलन से कहाँ तक सहमत है ? जेटली - इस संभावना को पूरी तरह से खारिज़ नही किया जा सकता । . रिपोर्टर - काले धन को रोकने के लिए आपकी सरकार क्या कदम उठाने जा रही है ? जेटली - आपका प्रश्न तथ्यों पर आधारित नही है । हमने कभी नही कहा कि यदि हम सत्ता में आये तो काले धन की रोकथाम करेंगे, हमने तो विदेशो में जमा काला धन देश में ले आने का वादा किया था । . रिपोर्टर - माफ़ कीजिये, आप कह रहे है कि, आपकी सरकार उन कानूनों को समाप्त नही करेगी जिनसे काला धन उत्पन्न होता है, तथा न ही आप ऐसे कोई क़ानून पास करने जा रहे है जिनसे अवैध रूप से काले धन के कारोबार पर रोक लगे ? जेटली - आप बिलकुल सही समझ रहे है । . रिपोर्टर - लेकिन जनता चाहती है कि देश में काले धन के कारोबार पर रोकथाम लगे । जेटली - आप जनता का नाम लेकर ऊट पटांग अर्थ लगा रहे है, यही बात मैं साफ़ करना चाहता हूँ । जनता हमारे साथ है, और हमने जनता से काला धन वापिस लाने के लिए वोट मांगे है, काले धन की रोकथाम के लिए नही । वैसे भी यदि देश में काला धन पैदा ही नहीं हो पायेगा, तो हम काले धन को मुद्दा कैसे बनायेंगे !!! . रिपोर्टर - मैं समझ नही पा रहा हूँ, कृपया विस्तार से समझाइये । जेटली - देखिये, यदि हम मोरिशस ट्रिटी, SEZ, 80G तथा 35A,C आदि कानूनों में संशोधन कर देते है, तो काले धन का 'जनरेशन एंड सर्कुलेशन' काफी कम हो जाएगा । ऐसी स्थिति में हम विदेशो से किस धन को लाने का वादा करेंगे !! इसलिए हम इन कानूनों को जारी रखने वाले है । . रिपोर्टर - लेकिन विपक्ष के हमलो से आप कैसे निपटेंगे ? जेटली - इस मुद्दे पर पक्ष, विपक्ष, कोर्पोरेट्स, MNCs, धनिक वर्ग, नौकरशाही, न्यायधीश, मिडिया आदि सभी हमारे साथ है, और इनमें से कोई नही चाहता कि इन कानूनों में संशोधन हो, क्योंकि करोडो अरबो रुपये का भ्रष्टाचार काले धन के रूप में ही होता है, और इन्ही कानूनों की सहायता से काले धन को सफ़ेद में बदला जा सकता है । इसीलिए हम सभी काले धन को वापिस लाने पर ही बात करते है, काले धन की रोकथाम पर नही । . रिपोर्टर - काले धन के विषय पर सरकार और क्या कदम उठाने जा रही है ? जेटली - देखिये, काले धन के जनरेशन एंड सर्कुलेशन के लिए मोरिशस रूट, सेज, 80G आवश्यक है, इसके अलावा जमीनों की खरीद फरोख्त में भारी मात्रा में काले धन की खपत होती है । अत: हमने संपत्ति कर आदि कानूनों को भी नही लाने का फैसला किया है । . रिपोर्टर - कहा जा रहा है कि जिन व्यक्तियों के पास काला धन है, राजनितिक दल उनसे भारी मात्रा में चंदे वसूल करते है, इसे आप किस तरह देखते है ? जेटली - चुनाव लड़ने और लोबिइंग करने के लिए पार्टियों को चंदे की आवश्यकता होती है । हम राजनेतिक पार्टियों की चंदा सूचियों को सूचना के अधिकार के तहत लाने के पक्ष में नही है । . रिपोर्टर - काला धन वापिस लाने के लिए आपकी सरकार क्या कदम उठा रही है ? जेटली - क़ानून अपना काम करेगा । . रिपोर्टर - सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि सरकार के भरोसे तो काला धन अगले जन्म तक भी देश में नहीं आ पायेगा । जेटली - मैं ऐसा कहना नही चाहता, किन्तु हमारी अदालतों की रफ़्तार हमारी सरकार से भी ज्यादा सुस्त है, लेकिन हमने कभी इसे मुद्दा नही बनाया । . रिपोर्टर - राजनाथ जी ने 100 दिन में काला धन वापिस लाने का वादा किया था । जेटली - ( हँसते हुए ) उस समय बाबा रामदेव जी चुनाव में काफी मेहनत कर रहे थे । . रिपोर्टर - सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सभी काला धन खाता धारको के नाम सौपनें को कहा है । जेटली - सौंप देंगे । इसमें हमें क्या परेशानी है । वैसे भी ये काला धन धारको के नाम नही है । बल्कि उन लोगो की सूची है जिनके खाते विदेशो में है । विदेशो में खाते होना अलग बात है, और उनमे काला धन होना अलग बात है । . रिपोर्टर - हमारे देश का कितना काला धन विदेशो में जमा है ? जेटली - मोदी साहब चुनाव पूर्व एक साक्षात्कार में स्पष्ट कर चुके है कि, हमें पता नही कोई ऐसा काला धन है भी या नही, और है तो कितना है । . रिपोर्टर - लेकिन मोदी साहब ने एक रेली में कहा था कि प्रत्येक नागरिक के हिस्से में 3 लाख रूपये आयेंगे । जेटली - रलियों में 4-5 लाख लोगो की नारे लगाती भीड़ होती है, ऐसे में अक्सर वक्ता भावावेश में आ जाते है । जबकि साक्षात्कार में ऐसा नही होता । . रिपोर्टर - आप कह रहे है कि काला धन कभी नागरिको के खाते में नही आएगा ? जेटली - मैंने ऐसा नही कहा, पहले देश में तो आने दीजिये, प्रधानमन्त्री अपना वादा पूरा करेंगे । . रिपोर्टर - क्या आप अनुमान कर सकते है, कि कब तक काला धन देश में आ जाएगा ? जेटली - पहले खाते धारको के नाम सामने आयेंगे, फिर उन खातो की जांच होगी, उनमे से अवैध खातो और धन की छंटनी होगी, तब उन पर मुकदमे कायम होंगे और सुनवाइयों का दौर शुरू होगा, सम्बंधित देशो से संधियाँ और समझौतों पर भी विचार किया जाएगा, इसी दौरान 2019 के आम चुनाव आ जायेंगे । लेकिन हम आश्वस्त है कि चुनावों से पहले हम कुछ धन देश में लाने कामयाब रहेंगे । . रिपोर्टर - क्या आपको लगता है कि इतने हंगामे के बावजूद खातो में काला धन अब तक पड़ा होगा ? जेटली - खाताधारको को हमारी न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है । . रिपोर्टर - यदि बाबा रामदेव काले धन पर रामलीला मैदान पर फिर से अनशन शुरू कर देते है, तो आप कैसे हेंडल करेंगे ? जेटली - बाबा रामदेव को मोदी जी ने आदर्श ग्राम योजना में योग शिविर लगाने की जिम्मेदारी दी है । ( घड़ी देखते हुए ) मुझे हर रोज़ 2 घंटे के लिए रक्षा मंत्रालय का काम भी देखना होता है, 10 मिनिट के अन्दर में रक्षा मंत्री की भूमिका में आ जाऊँगा, कृपया अपना अंतिम प्रश्न पूछे । . रिपोर्टर - लेकिन जनता मांग कर रही है कि, सरकार काले धन के जनरेशन एवं सर्कुकेशन को बढ़ावा देने वाले कानूनों को ख़त्म करे, तथा ऐसे क़ानून पास करे जिन से काले धन की उत्पत्ति ही न हो , इस सम्बन्ध में आप क्या कदम उठाने जा रहे है ? जेटली - मुझे नही पता कि जनता आप जैसे लोगो के कान में क्या क्या कहती रहती है । यदि जनता वाकयी ऐसा चाहती है, तो अपने क्षेत्र के सांसद को SMS द्वारा ऐसे निर्देश दे सकती है । जनता समझदार है, और उन्हें अपनी बात रखने के लिए आप जैसे बिचौलियों की आवश्यकता नही है । आपकी भूमिका सरकार की बात करोड़ो नागरिको तक पहुंचाने की है । लेकिन यदि जनता हमें कोई निर्देश देना चाहती है, तो अपने सांसद को सीधे SMS भेज सकती है । यदि लाखो नागरिक हमसे SMS द्वारा ऐसी मांग करेंगे, तो हम इस पर विचार करेंगे । धन्यवाद । _____________________ प्रजा अधीन राजा @ pk
by Pawan Kumar
from Right to Recall Group http://ift.tt/1wJZ7hg
via Bhavik Barai
by Pawan Kumar
from Right to Recall Group http://ift.tt/1wJZ7hg
via Bhavik Barai